देवरिया टाइम्स
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने बताया है कि विकास खंड बनकटा के मतदान पार्टी रवानगी स्थल में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अब इस विकास खंड की मतदान पार्टी ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा की जगह विकास खंड मुख्यालय बनकटा से रवाना होगी तथा मतगणना केन्द्र पूर्व की भांति ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा ही रहेगा।