देवरिया टाइम्स
पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में बुधवार को सिपाही से प्रमोशन पाकर दीवान बने 111 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने फीता लगाकर सम्मानित किया। कहा कि अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर उसका परिणाम सुखद होता है। काम के प्रति लगन व कर्तव्यपरायण होना जरूरी है।
कहा कि आगे की भी नौकरी में बेहतर काम करें और जनता की सेवा के साथ ही उनकी सुरक्षा करें। थाने पर आने वाले हर फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको न्याय दिलाना अपनी की प्राथमिकता में है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा.रामयश सिंह, सीओ लाइन श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद पांडेय मौजूद रहे।