देवरिया टाइम्स
अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) कुवर पंकज ने बताया है कि वर्तमान समय में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर फसलो के अवशेष जलाये जाने से आग लगने की घटनायें प्रकाश में आ रही है। चूंकि गर्मी का मौसम है और तेज हवायें भी चल रही है, जिससे आग भीषण रुप धारण कर ले रहा है और इससे काफी नुकसान होता है। आग लगने की घटनायें अधिक होने के कारण प्रत्येक स्थानों पर अग्निशमन सेवायें पहुॅचने में कठिनायी हो रही है तथा समय भी अधिक लग रहा है।
इसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों/निरीक्षकों को यह निर्देश दिया है कि आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक घटनाओं की भली-भांति जांच पडताल कर ली जाये और यदि पाया जाता है तो आग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अपने खेत में गेहूॅ की फसलो के अवशेष जलाये जाने के कारण लगी है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में वाद दर्ज करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें एवं कृत कार्यवाही की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित करें। उन्होने सर्वोच्च प्राथमिकता बरतते हुए इस कार्य को किए जाने का निर्देश भी दिया है।