देवरिया टाइम्स
थाना कोतवाली देवरिया में पंजीकृत मु0अ0सं0-726/2020 धारा-147,148,149,323,34, 302 भादंसं में वांछित अभियुक्तों अरूण चैहान पुत्र बुद्धिराम चैहान एवं बुद्धिराम चैहान पुत्र जियोधन निवासीगण-बढ़या बुजुर्ग थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, इसी क्रम में मु0अ0सं0-727/2020 धारा-147,148,149,34,302 भादंसं में वांछित अभियुक्तगण जवाहर एवं सरदार पुत्रगण छेदी निवासीगण बढ़या बुजुर्ग थाना कोतवाली जनपद देवरिया, अभियुक्तों के विरूद्ध धारा-82 दंप्रसं के अन्तर्गत प्राप्त मा0 न्यायालय के आदेश को अभियुक्तों के घर पर चस्पा करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया।