देवरिया टाइम्स
दिनांक 25.12.2020 को प्रभारी एसओजी मय टीम एवं थानाध्यक्ष खामपार मय हमराही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भिंगारी बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण चक प्राथमिक विद्यालय के पास से एक पिकअप वाहन नम्बर UP.52.AP.0308 के साथ एक टाटा सूमो गोल्ड नम्बर BR.06.PB.3893 से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशः पिकअप चालक द्वारा विजय कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी-मुजाहिदपुर थाना-धनौती जनपद-सिवान (बिहार) (जनपद देवरिया से 25000 रूपये का इनामिया अभियुक्त) एवं टाटा सूमो गोल्ड चालक द्वारा नन्दलाल यादव पुत्र मगरू चैधरी निवासी-परसौनी दिक्षित थाना-खामपार जनपद-देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन के डाला से कुल 06 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त विजय कुमार शर्मा उपरोक्त के पास से 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों से बरामद वाहन के संबन्ध में कड़ाई से पूूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन को उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 17.11.2020 को सिरसिया बाबू के पास से बरामद देशी तमंचे के बल पर लूट लिया गया था जिसके संबन्ध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0-247/2020 धारा-394, 504 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त विजय कुमार शर्मा उपरोक्त जनपद देवरिया से 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित है तथा बरामद टाटा सूमो गोल्ड को बिहार राज्य के चम्पारण से चोरी किया गया था, 06 मोटरसाईकिलों को उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया था, कुल वाहनों को आज बिहार कटने एवं बेचने के उद्येश्य से ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा बरामद 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस, लूट की 01 पिकअप वाहन, चोरी की 01 टाटा सूमो गोल्ड एवं 06 अदद मोटरसाईकिल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से लूट की पिकअप वाहन के संबन्ध में थाना खामपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-247/2020 धारा-394,504 भादंसं, टाटा सूमो गोल्ड के संबन्ध में बिहार राज्य के जनपद चम्पारण के थाना रक्सौल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-452/2020 धारा-379 भादंसं, बरामद 06 मोटरसाईकलों में से 02 मोटरसाईकिलों हीरो होण्डा सीडी डिलक्स UP.52.W.1784, के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-679/2017 धारा-379 भादंसं तथा बजाज डिस्कवर UP.53.BL.9476 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-181/2018 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया, शेष 03 मोटरसाईकिलों के संबन्ध में जाॅच की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः– 01.लूट की एक पिकअप वाहन UP.52.AP.0308 02.चोरी की एक टाटा सूमो गोल्ड BR.06.PB.3893 03.छः अदद चोरी की मोटरसाईकिल-02 अदद बजाज प्लेटिना (नम्बर प्लेट नहीं है), हीरो होण्डा सीडी डिलक्स UP.52.W.1784, हीरो पैशन प्रो (नम्बर प्लेट नहीं है), हीरो होण्डा सीडी डिलक्स UP.53.AA.3198, बजाज डिस्कवर UP.53.BL.9476 गिरफ्तार
अभियुक्तों का विवरणः-
01.विजय कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी-मुजाहिदपुर थाना-धनौती जनपद-सिवान (बिहार), 02. नन्दलाल यादव पुत्र मगरू चैधरी निवासी-परसौनी दिक्षित थाना-खामपार जनपद-देवरिया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 मनोज कुमार प्रजापति थानाध्यक्ष खामपार, 02.उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी टीम देवरिया, 03.उ0नि0 शिवचन्द थाना खामपार देवरिया, 04.उ0नि0 रंजय कुमार थाना खामपार देवरिया, 05.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी टीम देवरिया 06.कां0 राहुल सिंह सर्विलांस टीम देवरिया, 07.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस टीम देवरिया 08.कां0 सुदामा यादव एसओजी टीम देवरिया, 09.कां0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी टीम देवरिया 10.कां0 अरूण खरवार एसओजी टीम देवरिया, 11.कां0 सुनील कुमार, थाना खामपार देवरिया, 12.कां0 संकठा प्रसाद थाना खामपार देवरिया, 13.कां0 बृजभान सिंह थाना खामपार देवरिया, 14.कां0 रणजीत सिंह थाना खामपार देवरिया, 15.म0कां0 खुशबू सिंह थाना खामपार देवरिया, 16.म0कां0 नीतू मिश्रा थाना खामपार देवरिया, नोटः- पुलिस टीम द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा किया गया।