देवरिया टाइम्स
जब किसी काम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन हो तो सब सम्भव हो जाता है। इसी तरह जिले में पर्यावरण प्रहरी के नाम से सुप्रसिद्ध लवली राय ने अपने मिशन के तहत जनपद के बैकुंठपुर से लेकर मधवापुर बिहार बॉर्डर तक लगाए एवं लोगो के बीच पौधे बांटे गए।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली, टीएसआइ रामवृक्ष यादव , विजय श्रीवास्तव साइबर,स्वयं सेवा समिति प्रमुख मु0 अजहरुद्दीन अंसारी (अज़हर) गुलाब यादव, ब्यास यादव जी , सूरज कुमार, डॉ0 के डी अन्सारी ,


राजकिशोर सिंह, नथुनी प्रसाद, समसूल अंसारी , जमालुद्दीन अंसारी, सूरज कुमार , उदय प्रताप, राम ईश्वर प्रसाद , दीपक प्रसाद,सतीश सिंह गौतम,राधेश्याम,धीरज, कलामुद्दीन अंसारी,हदीस अंसारी धर्मेंद्र शर्मा और राजकुमार गुप्ता(व्यापार अध्यक्ष) प्रशांत भइया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ,

सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण के प्रति शपथ लिया और एक एक नारा लगाया–!

💐घर घर पौधे हर घर हरियाली-।
तभी आयेगी जीवन मे खुशहाली-।।💐