देवरिया टाइम्स
जनपद के विकास खंड बैतालपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान से पहले ही प्रधान पद के मतपत्र की एक गड्डी चोरी हो गयी। जानकारी मिलने के बाद प्रत्यशियों एवं उनके समर्थक हंगामा करने लगे। मतपत्र गायब की जानकारी के बाद सूचना मिलने पर पहुचे उपजिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया।

विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम परसा जोकहा में मतदान के पहले सुबह 6 बजे पीठासीन अधिकारी एजेंट बना रहे थे।उसी दौरान किसी ने ग्राम प्रधान पद की सौ की एक गड्डी चुरा ली।बाद में पीठासीन अधिकारी ने मिलान किया तो मामला पकड़ में आया। इसकी जानकारी मिलते ही सभी प्रत्याशी हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम संजीव कुमार उपााध्याय, महराजगंज से आए सीओ अजय सिंह चौहान, कोतवाल जितेंद्र कुमार टंडन मौके पर पहुंचे।

पूरा मामला समझते ही एसडीएम ने पीठासीन अधिकारी अविनाश सिंह को हटा दिया। उनकी जगह नए पीठासीन अधिकारी को लगाया गया। यही नहीं जिस सीरियल नंबर की गड्डी गायब हुई थी उसे निरस्त करते हुए नई गड्डी मंगा कर नए पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर से उसे जारी कर मतदान शुरू कराया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।