देवरिया टाइम्स
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लगे आज 27 कार्मिकों द्वारा अपनी चुनावी ड्यूटी काटने हेतु बिना किसी अवकाश स्वीकृति आदि के मुख्यालय पर आकर प्रार्थना पत्र देना काफी महंगा पडा। ऐसे कर्मियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्व किये जाने तथा आज विद्यालय में उपस्थित नही रहने के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए 3 दिन में अवगत कराये जाने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने दिया है। साथ ही उन्होने चुनावी ड्यूटी काटवाने के लिये अनावश्यक बहानेवाजी करने वाले कार्मिको को आगाह करते हुए कहा है कि वे चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु अनावश्यक दबाव न बनाये और न ही किसी प्रकार की बहानेबाजी की रवैया अपनाये, अन्यथा उनके विरुद्व भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

आज जिन अध्यापकों/शिक्षामित्रो का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करने व स्पष्टीकरण तलब किया गया उसमें सहायक अध्यापक गण प्रियंका सोलंकी, सप्रिया सोलंकी, बन्दना कुमारी अदिति यादव, मृदुला कश्यप, संदीप कुमार, वन्दरा गौड, नूतन श्रीवास्तव, प्रिति स्वर्णकार, हीरामणि, विनित भूषण, वर्तिका शाही, सपना तिवारी, शिवांगी श्रीवास्तव, अनुराधा सिंह, शर्मिला कुमार एवं अहिल्या मिश्रा सहायक अध्यापक इन कार्यवाहियों में सम्मिनित हैं।

इसी प्रकार शिक्षामित्र गणों में शशिभूषण सिंह, अमरजीत कुमार, फरहनाज, सारिका श्रीवास्तव, राजमति यादव एवं पूनम मिश्रा तथा एवं राजकीय इं0 कालेज के प्रवक्ता प्रवक्ता योगेन्द्र नाथ मिश्र, खेल अनुदेशक सरिता शर्मा, परिचालक राकेश कुमार त्रिपाठी तथा पकजेश कुमार प्रधानाध्यापक का आज का वेतन बाधित किये जाने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया है। इस प्रकार कुल 17 सहायक अध्यापक, 6 शिक्षामित्र, 01-01 प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, अनुदेशक, परिचालक पर कार्यवाही किया जाना सम्मिलित है। इन सभी कर्मियों द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय पर आकर ड्यूटी कटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसे गंभीरता से लेकर उन पर कार्यवाही की गयी।