देवरिया टाइम्स
शहर के स्टेशन रोड पर सोमवार को असलहा लहरा रहे तीन युवकों को पुलिस ने लग्जरी गाड़ी के साथ दबोचा। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सदर कोतवाली के एसएसआई विपिन कुमार मलिक मय फोर्स क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच रेलवे स्टेशन रोड पर लग्जरी वाहन से आए बदमाशों द्वारा असलहा लहराने की सूचना मिली। एसएसआई विपिन कुमार मलिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कर बदमाश गाड़ी लेकर कसया ढाले की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो एक बदमाश का असलहा गिर गया। कसया ढाला बंद होने के चलते बदमाश चकियवा ढाला की ओर भागने लगे। पुलिस ने ढाले के समीप ही घेराबंदी कर स्कार्पियो चालक समेत तीनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम निक्कू कुमार तिवारी पुत्र विरन्द्र तिवारी निवासी जगरनाथपुर थाना गोरिया काठी जिला सीवान (बिहार), प्रशान्त कुमार मिश्रा पुत्र स्व. परशुराम मिश्रा निवासी नाथनगर वार्ड नंबर 1 भटवलिया निकट अम्बेडकर छात्रावास थाना सदर कोतवाली, विकास कुमार तिवारी पुत्र भृगुनाथ तिवारी निवासी जगरनाथपुर गोरिया काठी, जिला सिवान, बिहार बताया।

पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से असलहा बरामद हुआ। पुलिस को बदमाशों के पासे दो रिवॉल्वर और एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने कोतवाली में तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Credit: hindustan