देवरिया टाइम्स
सुप्रीत प्रोडक्शन की ओर से आयोजित आप का मंच कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन पिज़्ज़ा प्वाइंट देवरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में शहर के आसपास के जिलों के युवा शायर और कवियों ने अपनी रचना सुनाई। कार्यक्रम सुप्रीत प्रोडक्शन के अध्यक्ष विशाल मिश्रा एवं सुप्रीत प्रोडक्शन के सह आयोजक विकास मिश्र, अमित पांडेय जोरावर सिंह, नुमान अख्तर, अमन तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन फिरदौस एवं शालिनी दुबे ने संयुक्त रूप से किया तथा शिव मिश्र जी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में रमन, विकी, जानवी, अदिति तिवारी, वैष्णवी द्विवेदी, अभिषेक तिवारी सुबोध तिवारी, पुष्कर तिवारी, अरुणेश मिश्र, तान्या श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव फैंज, राज तिवारी, मनीषा तिवारी, नौरीन अख्तर, सुयश मिश्र, आदित्य पांडेय, शुभम पांडेय, साइस्ता परवीन, अभिषेक मनिहरपुरी, अभिषेक शुक्ल, मानसी पाठक, रुचि तिवारी, संदीप तिवारी, जयनिल त्रिपाठी, फैज आलम, फरदीन आलम, नशीम, संतोष, अब्दुल फैजल अंसारी, विशाल गुप्ता, फरहान आलम आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।