देवरिया टाइम्स
आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति की बैठक भीखमपुर रोड स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कांशीराम आवास, मेहड़ा पुरवा में बालिकाओं/महिलाओ के लिए विशाल मातृशक्ति स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में कांशीराम आवास और कूरना नाले के किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाली लगभग 500 महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। समिति की सदस्य श्रीमती सिमा जायसवाल ने कहा कि इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।