देवरिया टाइम्स
देवरिया में संस्था “रे आफ राइज एसोसिएशन ” के अध्यक्ष इरफान अहमद एवं उपाध्यक्ष ज़ियाउद्दीन अंसारी जी के द्वारा इस ठण्ड में ठिठुर रहे गरीब, मजलूम, असहाय लोगो को देखते हुए संस्था के तरफ से “नेकी का घर ” आगाज किया गया, जिसके माध्यम से सभी जरूरतमंदों को गरम कपड़े, शाल एवं दैनिक वस्तुयें मिल जाएगा ।

जिसका उद्घाटन देवरिया के लोकप्रिय यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव जी के हाथों फीता काटकर किया गया एवं इस नेक कार्य मे अतिथि के रूप में Tsi रामवृक्ष यादव जी, ई. रविकान्त मणि त्रिपाठी जी, मु़. इब्राहिम जी, रोहित राय जी, नसीम अहमद जी का गरिमामयी उपस्थिति रही एवं सम्मान दिया गया। इस दौरान संस्था सदस्य इमरान अहमद, इरशाद अहमद , मोहम्मद हुसैन , निशा गिरी,अनस,आदिल, आयान, अल्कमा आदि लोग उपस्थित रहे ।