26.7 C
New York
Thursday, June 1, 2023

Buy now

spot_img

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों का बैठक सम्पन्न

देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी अमित किशोर विकास भवन गांधी सभागार में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं पंचायत चुनाव संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा की ।उन्होंने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स को विद्यालयों का निरीक्षण मानकों के अनुरूप शत प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह के द्वारा ड्रेस आपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित कराए जाने को कहा ।उन्होंने स्वयं सहायता समूह के ड्रेस आपूर्ति कार्य को और बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाए तथा उसी अनुसार शहरी क्षेत्र में भी स्वयं सहायता समूह से ड्रेस की आपूर्ति कराई जाए। उन्होंने कायाकल्प एंव कन्वर्जन राशि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।


जिलाधिकारी ने इस दौरान अलग-अलग अधिकारियों की टीम गठित कर ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण के कार्यों का निरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया । इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन को अधिकारियों की टीम गठित किए जाने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों में भी सक्रियता लाए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संचालित परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण को पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता का पालन करते हुए अंतिम रूप दिए जाने को कहा । उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं प्रस्तावित केंद्रों का निरीक्षण करे ,कही कोई कमी ना रहे यह भी ध्यान रखें। किसी भी केंद्र को बनाए जाने में कोई शिकवा शिकायत न आए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं मेरे तथा मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से भी रेंडेमिली निरीक्षण किया जाएगा यदि कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी इस दौरान 4 फरवरी को आयोजित होने वाले चौरी चौरा शताब्दी समारोह के पर भी चर्चा किए और आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी होंगे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के शहीद स्मारको एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी पंचायत चुनाव के सभी कार्य प्रभारियों को अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने को पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा। कहा कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, सी आर ओ अमृत लाल बिंद, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, भाटपार रानी ध्रुव शुक्ला, सदर सौरभ सिंह, सलेमपुर ओम प्रकाश,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम बरहज सुमित यादव ,जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा,जिला जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह,डी0एस0टी0ओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, अन्य अधिकारीगण व खंड विकास अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles