9.2 C
New York
Saturday, March 18, 2023

Buy now

spot_img

होम डिलीवरी द्वारा दवाओं की उपलब्धता किये जाने हेतु मेडिकल स्टोर किये गये चिन्हित

देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि औषधियों एवं दवाओं की सुचारु रुप से उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने को लेकर 27 मेडिकल स्टोरो को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने हेतु सुचीबद्ध किया गया है एवं उनके नम्बर भी प्रचलित किये गये है। इन फर्मो को जनमानस के मांग अनुसार अपने डिलीवरी मैन के द्वारा आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
होम डिलीवरी हेतु किये गये अनुमन्य मेडिकल स्टोरो/फर्मो के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया कि मेसर्स जन ओषधि मेडिकल स्टोर जलकल रोड एवं राघव नगर फर्म मालिक प्रशन्न श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 9670350035, कमल मेडिकल स्टोर मालवीय रोड, प्रो0 लोकेश गोयल मो0न0 9450679019, सृजन गोयल मो0न0 8948602602, तनय गोयल मो0न0 7800269880, कैश केमिस्ट निकट एस एस माॅल हनुमान मंदिर प्रो0 आशीष चतुर्वेदी मो0न0 9415571374, अग्रवाल मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 9415312979, वर्मा मेडिकल स्टोर रामगुलाम टोला प्रो0 अविनाश कुमार वर्मा 8090717372, बी के मेडिकल हाल पोस्ट मोर्टेम चैहारा प्रो0 शान्तनु पाण्डेय मो0न0 9454918754, भारत मेडिकल हाल शिविल लाइन देवरिया मुजाहिद अली मो0न0 8794135386, ओपल मेडिकल मोहन रोड राहुल रुंगटा मो0न0 9839687362, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर बस स्टैण्ड चैहारा सत्य प्रकाश मणि मो0न0 8840268245, सक्षम मेडिकल स्टोर भटवलिया राहुल नागरथ मो0न0 9415277798, रुगंटा मेडिकल शिविल लाईन सौरव रुगंटा मो0न0 8874925224,

सोनी मेडिकल स्टोर हनुमान मंदिर चैराहा अशोक मणि त्रिपाठी मो0न0 9415281996, सैनरेमेडिज न्यू कालोनी संजय सिंह मो0न0 9838377146, सूर्यान्श मेडिकल स्टोर भटवलिया सौरव गौंड मो0न0 8858732862, आर्शीवाद मेडिकल हाल शिविल लाईन महेन्द्र कुमार भगवानी मो0न0 9415213073, श्रीराम मेडिकल स्टोर न्यू कालोनी देवान्शु वर्मा मो0न0 9919232132, न्यू सोनी मेडिकल स्टोर साकेत नगर शुभम कुमार मो0न0 9019410029, जैन मेडिकल स्टोर मोती लाल रोड कैलाश पति जैन मो0न0 8052406004, अजय मेडिकल स्टोर शिविल लाईन्स रोड अजय कमार शर्मा मो0न0 8851393283, आर के मेडिकल स्टोर मोती लाल रोड जीतेन्द्र तिवारी मो0न0 9451023628, बृजकिशोर तिवारी 8004848530, शुक्ला फार्मा सीसीरोड सत्येन्द्र शुक्ला 9451760579, 7007232671, श्रीराम मेडिकल एजेन्सी पेडा गली गोपाल रुगंटा मो0न0 9415359762,

अंजनी मेडिकल एजेन्सी जे के मार्केट तिलक रोड अनिल कुमार गुप्ता मो0न0 9919332662, अंजनी फार्मा जे के मार्केट तिलक रोड विष्णु कान्त शर्मा मो0न0 8210881867, एम सी मेडिकल स्टोर छह मुखी चैराहा रणजीत सिंह मो0न0 8858282820 एवं श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स मालवीय रोड सुनील कुमार गुप्ता मो0न0 9450482685 होम डिलीवरी की सुविधा डिलीवरी मैन के माध्यम से सुनिश्चित करायेगें, उनके वाहक आमजन की डिमाण्ड पर उनके घर तक दवाओं की उपलब्धता करायेगें। जिलाधिकारी ने आम जन मानस से दवाओ की उपलब्धता होम डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त किय जाने हेतु मेडिकल स्टोरो के इन प्रचलित नम्बरो पर सम्पर्क कर दवा मगां सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles