देवरिया टाइम्स
शहर के ओम एस्ट्रल संस्था के प्रांगण में मेगा मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश श्री शिवेंद्र कुमार मिश्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रहे । इनका स्वागत संस्था के अध्यक्ष केशव धर द्विवेदी ने एवं ब्रांच मैनेजर सुष्मिता श्रीवास्तव ने माला बुके देकर किया।

इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के गुण, समस्याओं का निवारण एवं कठिन समय में सही निर्णय लेने की कला के बारे में न्यायाधीश शिवेंद्र मिश्र द्वारा बताया गया । न्यायाधीश ने बताया कि जो गिरता है वही उठकर चलता है, स्वंय पर विश्वाश करना सीखें और अपने दिमाग का रिमोट कंट्रोल दूसरे को ना सौपें ।

इस मोटिवेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों ने ई-असाइनमेंट के माध्यम से अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें सर्वेंद्र सिंह प्रथम शालिनी द्विवेदी द्वितीय एवं शहाबुद्दीन अंसारी तृतीय स्थान प्राप्त किए जिनको न्यायाधीश महोदय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी लवली राय फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर संतोष विश्वकर्मा सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ,अनुराग तिवारी पदाधिकारी शिक्षक बेसिक शिक्षक संघ , संतोष मिश्र मीडिया प्रभारी एवं शिक्षक मनीष पांडे शिक्षक एवं रिपोर्टर डॉ वीरभद्र द्विवेदी प्रधानाचार्य महाविद्यालय एवं दीप्ति शुक्ला संजीव श्रीवास्तव संजू पाठक पूनम मद्धेशिया शुभम द्विवेदी आशुतोष यादव राजन गुप्ता प्रियांशु शुक्ल एवं विद्यार्थीगण ने कार्यक्रम को पूर्ण रूप दिया।।