देवरिया टाइम्स
जनपद में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (I-RAD)-प्रोजेक्ट का सफल ड्राई रन थाना कोतवाली क्षेत्र एवं थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी निष्ठा उपाध्याय एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव के निर्देशन में रोल आउट मेनेजर सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमे थाना प्रभारी कोतवाली राजू सिंह,थाना प्रभारी रामपुर कारखाना गोपाल प्रसाद, फिल्ड ऑफिसर उपनिरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक एवं परिवहन विभाग के अधिकारीयों द्वारा सड़क पर (I-RAD)- ऐप में डेमो एंट्री की गयी।


इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (I-RAD)- प्रोजेक्ट भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय की एक पहल है जिसमे आई० आई० टी० मद्रास और जिला सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा आई राड ऐप डेवलप किया गया है,


जिसमे पुलिस,परिवहन, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग का सहयोग रहेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओ के कारणों का पता लगाना और सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाना है। इस एप में पुलिस विभाग के अधिकारी मौके वारदात पर जाकर उस सड़क दुर्घटना से सम्बंधित विवरण,दुर्घटना का समय, दुर्घटना स्थल,दुर्घटना की प्रकृति, घायल यात्री, ड्राईवर, वाहन का सम्पूर्ण विवरण, मौसम की स्थिति आई राड एप में देंगे, जिससे दुर्घटना से सम्बंधित विवरण सम्बंधित थाना प्रभारी के साथ साथ परिवहनए स्वास्थ्य और हाईवे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के पास सूचना जाएगी। समस्त आंकड़ो का विश्लेषण आई० आई० टी० मद्रास द्वारा किया जायेगा।
