1.5 C
New York
Thursday, March 16, 2023

Buy now

spot_img

आरटीपीसीआर जांच को बढाये जाने, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर शिविर लगाकर जांच किये जाने का दिया निर्देश

देवरिया (सू0वि0) 16 अप्रैल। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कल देर सायं कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए है कि आर0आर0टी0 टीम काण्टेनमेन्ट जोन में प्राथमिकता से जाये और अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करे। बस स्टैन्ड एवं रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाकर जांच किये जाने का निर्देश दिए। कहा कि इसके लिये अलग से टीम गठित कर उन्हे इस कार्य में लगाया जाये।


जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया कि प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति जिन्हे होम आईसोलेेशन की अनुमति दी गयी है, उनके पास कोविड-19 के होम आईसोलेेशन हेतु निर्धारित आवश्यक किट, केयर टेकर एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध हैं कि नही। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि आपके अधीनस्थ विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत आवंटित वाहनो का प्रयोग प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के संबंधित अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में हो, इसके लिए संबंधित सेवा प्रदाता एजेन्सी को अपने स्तर से उन्हे आदेशित करें। आर0टी0पी0सी0आर0 में सैम्पलिंग कम होने के कारण सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षकों को यह कडा निर्देश दिया कि सैम्पलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आरबीएसके टीम की जूम मीटिंग कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आरटीपीसीआर सैम्पल अधिक से अधिक कराये जाने एवं शत प्रतिशत विवरण उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए एम वर्मा एवं नोडल अधिकारी कोविड-19, एल-1 एवं एल-2 डा0 संजय चन्द्र को निर्देश दिया कि कोविड चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलिन्डर भरा रखा जाये एवं समस्त आवश्यक औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये तथा समय-समय पर इसका अनुश्रवण कर उपलब्धता सुनिश्चित किए जाये। दवा एवं संसाधनो में कोई कमी नही होनी चाहिये। मरीजों के इलाज में भी चिकित्सक गण कोई कोताही नही बरतेगें।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज द्वारा बताया गया कि एमसीएच विंग के निरीक्षण के समय यह देखने मे आया है कि साफ-सफाई सन्तोषजनक है एवं मरीजो को समय से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं गुणवत्ता भी सही पायी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसीएमओ डा0 एस के चौधरी, डा0 सतीश सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 वी पी सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर पी यादव, कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्रीमती पुनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण व अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,742FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles