देवरिया टाइम्स
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज विभिन्न विकास खंडों के मतगणना स्थलो का भ्रमण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी निरंजन भटनी विकास खंड के मतगणना स्थल सुबाष इंटर कालेज भटनी, सलेमपुर के मतगणना स्थल बापू इंटरमीडिएट कालेज सलेमपुर, लार के स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार, भाटपाररानी का सेन्ट जेवियर्स स्कूल बरईपार भाटपाररानी , बनकटा का ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा तथा भलुअनी के अभयनंदन शिक्षण संस्थान शिवधरिया भलुअनी आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि को सभी तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं शांतिपूर्ण, विघ्नरहित मतगणना कार्य को संपन्न कराए जाने के लिए सभी एहतियाती उपायों को अमल में लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पूरी सजगता व तत्परता बरतेंगे और हर गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन एवं संबंधित निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।