देवरिया टाइम्स
जनपद ने भागलपुर ब्लॉक के अंतर्गत इशारु गांव में सोमवार को आग लगने के कारण सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक हो गया। जिसमे गांव से बाहर रह रहे दिनेश पांडेय के घर का सारा सामान जल के खाक हो गया। दिनेश के घर मे दो बेटी एव एक छोटा बेटा है। जिसमे एक बेटी की शादी इसी वर्ष होने वाली है। घटना की सूचना ट्वीट के माध्यम से किसी ने जिला प्रशासन को दी तो आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया ने ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि घटना की जानकारी हो चुकी है। उचित मदद शासन के माध्यम से पीड़ित को दी जाएगी ।