देवरिया टाइम्स
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के कार्यालय द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की सूचना यथा- कुल संख्या आईसीयू/एचडीयू व आइसोलेशन बेड्स, कुल संख्या वोकैन्ट आईसीयू/एचडीयू व आइसोलेशन बेड्स, कुल क्रियाशील एम्बुलेन्स, आक्सीजन की आवश्यकता, आक्सीजन की खपत, पर्याप्त उपलब्ध आक्सीजन, रेमडेसिविर की उपलब्धता, इन्टिलेटर की उपलब्धता, क्रियाशील वेन्टिलेटर तथा कुल आक्सीजन की बैकअप(दिन या घंटों में) प्रतिदिन 02 बार संकलित कर प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय को निर्देशित किया है कि उक्त सूचना निर्धारित समय पर प्रतिदिन कैम्प कर्यालय के माध्यम से भेजवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये अपने कार्यालय के किसी वरिष्ठ कर्मी को नामित कर दे, जो प्रतिदिन सूचना को मेरे कार्यालय से प्रेषित करना सुनिश्चित करेगें।