देवरिया टाइम्स
जनपद के गौरीबाजार क्षेत्र के एक गांव के सामने गुरुवार की सुबह एक दिव्यांग ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। अपने दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी ट्राइसाइकिल रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी।

ग्रमीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह एक दिव्यांग व्यक्ति गौरीबाजार गांव कर्मजीतपुर कोइरी टोले के सामने अपनी ट्राइसाइकिल से पहुचां। वह दोनों पैरो से दिव्यांग था। पहले वह अपनी ट्राईसाइकिल रेलवे लाइन के किनारे खड़ी कर दिया।

उसके बाद ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। भूरे रंग का टीशर्ट और सफेद बनियान एवं कलर रंग का लोवर पहने करीब 40 वर्ष का दिव्यांग के शव की पहचान नही हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।