देवरिया टाइम्स
गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचलन कराने की तैयारी है। शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी की स्पेशल ट्रेन इसी स्पीड में गोरखपुर से भटनी के बीच चलाई जाएगी।

इस बीच रेल महाप्रबंधक गौरीबाजार, सदर रेलवे स्टेशन का खिड़की से निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा भटनी, सलेमपुर व लार रोड रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के मद्देनजर सदर रेलवे स्टेशन पर 20 दिनों से तैयारी चल रही थी। गुरुवार की दोपहर आए कार्यक्रम में सदर रेलवे स्टेशन पर उनके स्पेशल ट्रेन के नहीं रुकने की सूचना आई। वह केवल खिड़की से ही स्टेशन का अवलोकन करेंगे। भटनी व सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारी चल रही है। महाप्रबंधक लार रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे और 20 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बेल्थरा रोड के लिए रवाना हो जाएंगे।