देवरिया(सू0वि0) 31 दिसम्बर। मा0 सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली श्रीमती चन्द्रमुखी देवी द्वारा वन स्टाप सेन्टर देवरिया का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान मा0 सदस्य द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के सम्मुख अस्थायी भवन में संचालित वन स्टाप सेन्टर एवं नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया । मा0सदस्य द्वारा वन स्टाप सेन्टर के प्रत्येक कमरोंए सम्बन्धित अभिलेखों को देखा गया । मा0सदस्य द्वारा वन स्टाप सेन्टर में आवासित होने वाली महिलाओं/ बालिकाओं के मनोरंजन के दृष्टिगत इण्डोर गेम की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त नव निर्मित भवन जो पूर्व निर्धारित डिजाइन के आधार पर कार्यदायी संस्था आरइएस द्वारा बनवाया जा रहा है, उसमें शौचालय के गेट की दिशा में परिवर्तन हेतु निर्देशित किया गया ।

मा0 सदस्य श्रीमती चन्द्रमुखी ने कहा कि वन स्टाप सेन्टर के गठन का उद्देश्य यह है कि एक ही छत के नीचे बच्चियों को सुरक्षा के साथ न्याय मिल सके। उन्होने कहा कि बच्चियां योग्य हो, उसके शिक्षा में कोई बाधा न हो, बेटी सशक्त होंगी तो देश भी सशक्त होगा। बेटियां अपने को मजबुत करें, यह उनका लक्ष्य होना चाहिये। आवाज को दबाना नही, बल्कि अपने आवाज को उठाना सीखे। बच्चों को संस्कार दें। समर्थ, सशक्त व एक मजबुत भारत का निर्माण करने में बेटी-बेटा में बिना भेदभाव किये हम सभी कार्य करें। महिला सशक्तिकरण व बेटियों की सुरक्षा के लिये जागरुकता लायें।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य/मुख्य अतिथि के जनपद आगमन पर बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव एवं मिशन शक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मा0 सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोगए नई दिल्ली, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवंर पंकज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0आलोक पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0अल्पना रानी गुप्ता, जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दयारामपाल, विमल सिंह, गोपाल सिंह, कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की श्रीमती दिव्या यादव के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू पाण्डेय द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि का स्वागत एन0सी0सी0 कैडेटों तथा मां सरस्वती की वंदना कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की विद्यार्थियों द्वारा किया गया । मा0 सदस्य का अभिवादन मंच पर उपस्थित अधिकारीगण द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।
जिला परिवीक्षा अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी । श्री जयप्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी द्वारा बालकों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टेक होल्डर्स के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार सर्वप्रथम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें दिनांक 29- 30-12-2020 के पैदा हुयी नवजात 19 बेटियों को मा0 सदस्य द्वारा बेबी किट एवं प्रशस्ति.पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया । इसके पश्चात् माह अक्टूबर एवं माह नवम्बर हुये मिशन शक्ति कार्यक्रम में अपने योगदान देने वाले कार्मिकों/ अधिकारीगण/सामाजिक कार्यकर्ताओं को मा0 सदस्य द्वारा शक्ति योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के यशोदानन्द तिवारी, ओमप्रकाश यादव, रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे ।