देवरिया टाइम्स
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दृष्टिगत जनपद देवरिया को पीएसी 20वीं ‘‘डी‘‘ की 01 कम्पनी, पीएसी 26वीं ‘‘जी‘‘ 02 प्लाटून, पीएसी 26वीं ‘‘एच‘‘ 02 प्लाटून एवं पीएसी 26वीं ‘‘डी‘‘ 01 प्लाटून प्राप्त हुई है, जिनका आगमन जनपद देवरिया में हो चुका है। जो जनपद के विद्यालयों में रूकी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में प्राप्त पीएसी बल का एरिया डोमिनेशन दिन प्रतिदिनवार करते हुए

आज दिनांक 21.04.2021 को इनके द्वारा थाना कोतवाली, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, बघौचघाट, महुआडीह, रूद्रपुर, गौरीबाजार एवं मदनपुर में स्थानीय थाने के पुलिस फोर्स के साथ संबन्धित थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरौरा, बढ़या बुजुर्ग, मझगांवा,

खोराराम, बंसडिला आदि तथा थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोरया, आनन्द नगर, सिरसिया, बरवामीर छापर, देसही देवरिया आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा निर्भिक होकर मतदान किये जाने हेतु बताया गया।