26.4 C
New York
Friday, June 2, 2023

Buy now

spot_img

6 जनवरी से सभी विकास खंडो पर आयोजित होगा किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम

देवरिया टाइम्स किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रुप में चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत होने वाली गोष्ठी/प्रदर्शनी/मेला प्रत्येक विकास खंड में 6 जनवरी से प्रारम्भ होकर अगले 3 सप्ताह में सम्पन्न होगी। ब्लाकों में इसके आयोजन को लेकर रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है तथा नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षीय अधिकाारी नामित कर उन्हे इसके आयोजन के निर्देश दिये गये है। साथ ही उन्हे आगाह किया गया है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न हो।
यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए निर्धारित रोस्टर के पूर्ण विवरण में बताया कि आगामी 6 जनवरी को 5 ब्लाको में यथा देवरिया सदर, तरकुलवां, रामपुर कारखाना, रुद्रपुर एवं बरहज विकास खंड में उनके विकास खंड परिसर में आयोजित किये जायेगें। संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी इसके नोडल अधिकारी नामित किये गये है तथा सहायक विकास अधिकारियों को सह नोडल अधिकारी बताया गया है। पर्यवेक्षण हेतु जिला विकास अधिकारी सदर विकास खण्ड, डीसी मनरेगा तरकुलवां, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रामपुरकारखाना, डीपीआरओ रुद्रपुर एवं अधिशासी अभियंता लघुसिचाई को बरहज विकास खंड पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है। आगामी 13 जनवरी को 5 विकास खंडों बैतालपुर, पथरदेवा, भागलपुर, भटनी एवं भाटपाररानी के परिसर के इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 21 जनवरी को शेष 6 विकास खंडों में यथा-गौरी बाजार, देसही देवरिया, सलेमपुर, भलुअनी, लार एवं बनकटा किसान मेला प्रदर्शनी आयोजित होगें तथा किसान कल्याण मिशन के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सभी कार्यक्रम संबंधित खंड विकास अधिकारियों के देख-देख में विकास खंड के कार्यालय परिसरों में आयोजित होगें।
जिलाधिकारी ने सभी जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को इसके सफल आयोजन में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने का निर्देश दिया है।


        

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,793FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles