14.4 C
New York
Friday, March 24, 2023

Buy now

spot_img

जनपद देवरिया के सम्मानित नागरिको से कोरोना से बचाव हेतु डीएम की अपील

देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपदवासियों से अपील किया है कि कोविड महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत लोग घरो में रहे। अपने न्यूनतम आवश्यकताओं के पूर्ति हेतु ही निकले, सामाजिक दूरी बनाकर ही चले, नियमित अन्तराल पर अपने हाथ धोते रहे, सैनिटाइजर का यथा आवश्यकता प्रयोग करें और सबसे जरुरी मास्क का शतप्रतिशत प्रयोग करें।


कोविड के विरुद्ध इस लडाई में आपका बचाव इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी सावधानी बरत रहे है। सावधानियां को अपनाकर कोविड के इस लडाई को सफल बनाये। उन्होने यह भी अपील किया है कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। जनपद में कोविड अस्पताल एमसीएच विंग में बना है, इस अस्पताल में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण है और उनकी रिपोर्ट पाजिटिव है। कुल मिलाकर 250 बेड है, जिसमें से लगभग 150 बेड अभी भी खाली है। आक्सीजन की कोई किल्लत जनपद में नही है और आवश्यकतानुसार आक्सीजन की सप्लाई मरीजों को दी जा रही है।

जांच की व्यवस्था जनपद में बेहतर की गयी है। जिला अस्पताल व ब्लाक स्तरीय जो पीएचसी व सीएचसी केन्द्र है, वहां पर एन्टिजेन की जांच की व्यवस्था की गयी है, साथ में अगर किसी व्यक्ति का एन्टिजेन रिपोर्ट निगेटिव आता है तथा कोरोना के लक्षण आते है, उसे आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाता है। कोविड वैक्सीनेशन का भी कार्य सभी जगह चल रहा है। वैक्सीन की भी कोई कमी नही है। लगातार हमें स्टेट लेबल से सभी सामग्री प्राप्त हो रही है। जनपद में जीवन रक्षक दवाओं की भी कोई कमी नही है। उन्होने इसी क्रम में कहा है कि सभी नागरिको के सहयोग से पूरे मनोयोग से सरकारी तंत्र कोविड से लड रहा है। यदि कोविड की इस लडाई में आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा तो इस लडाई को और बेहतर तरीके से लडते हुए जनपद में इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रित किया जा सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles