13.4 C
New York
Friday, March 17, 2023

Buy now

spot_img

डीएम ने दवा विक्रेताओं के साथ की आवश्यक बैठक

देवरिया टाइम्स

जनपद में कोविड-19के प्रभावी रोकथाम, प्रबंधन एवं दवाओं व अन्य आवश्यक मेडिकल संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपने कैंप कार्यालय पर दवा विक्रेताओं के पदाधिकारियों एवं मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में इस बीमारी में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के एंटीवायरल दवाएं व ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसके लिए सभी दवा विक्रेता एवं जुड़े विभाग आपसी समन्वय के साथ इसे सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी आवश्यक दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिए ।

बैठक में दवा विक्रेताओं द्वारा यह बताया गया कि सभी एंटीवायरल दवाये पूरी मात्रा में उपलब्ध है रेमडेसीविर एवं फेवी फ्लू दवा की उपलब्धता 2 दिन में कर ली जाएगी मार्केट में आवश्यक सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता का अनुश्रवण करते रहेंगे किसी भी दशा में कोविड-19 से जुड़ी किसी भी आवश्यक दवा एवं मेडिकल संसाधन की कमी जनपद में नहीं रहनी चाहिए इसके लिए उन्होंने दवा विक्रेताओं के पदाधिकारियों को भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देने व जनपद में दवा एवं मेडिकल से जुडी आवश्यक संसाधनो की उपलब्ध बनाये रखने की अपील की । इस बैठक में दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता,लोकेश गोयल,महेश भगवानी, हिमांशु सिंह,राजेश अग्रवाल, प्रवीण केडिया, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,741FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles