देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन के साथ कोआपरेटिव सभागार में मतपत्रों के विकास खंडो को प्रेषित किए जाने वाले कार्य का निरीक्षण कर जानकारी किए। इस दौरान उन्होने मतपत्र प्रभारी उप निदेशक कृषि डा ए के मिश्र से कार्य व्यवस्थाओं के संबंध में पुछ-ताछ किये और कार्य सम्पादन को सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य अत्यन्त ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें पूरी सजगता, तत्परता व समयबद्धता की जरुरत है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि आज लगभग 9 ब्लाकों यथा तरकुलवा, भलुअनी, सदर, बैतालपुर, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना, गौरी बाजार, भागलपुर एवं बनकटा को आरओ/खंड विकास अधिकारियों के डिमाण्ड अनुसार मतपत्र भेजने की कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के समय तक 5 ब्लाको में मतपत्र भेजे जा चुके थे।