देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज एमसीएच विंग, जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द् यथा बैतालपुर, गौरीबाजार एवं रुद्रपुर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान रुद्रपुर, गौरी बाजार विकास खंड में मतदाता सूची, अन्य आवश्यक प्रपत्रों के पैकटिंग कार्य का भी जायजा लिया। उन्होने टीकाकरण एवं सैम्पलिंग कार्य को सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश दिया।

एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दूरभाष द्वारा बातचीत किया एवं उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी की।
जिलाधिकारी ने एमसीएच विंग कोविड-19 चिकित्सा प्रभारी डा संजय चंद्र को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता अनिवार्य से सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए जो भी आवश्यकता हो उसको समय से डिमांड प्रस्तुत करें, ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्ध सामग्रियों एवं उसके उपभोग की अद्यतन विवरण अनिवार्य रूप से अंकित किए जाएं। उन्होंने साफ सफाई एवं सुरक्षा के उपायों को अपनाए जाने पर बल दिया।इसके लिए उन्होंने पुलिस एवं होमगार्ड की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी जिला अस्पताल में कोविड-19 के जांच के लिए बने रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं सैंपलिंग कार्यों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी बैतालपुर एवं रुद्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग कार्य का जायजा लिया तथा प्रभावी व सुचारू रूप से इन कार्यों को किये जाने के निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिया।

इस दौरान उन्होंने गौरी बाजार एवं रुद्रपुर विकास खंड में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु चल रहे कार्यों के तहत मतदाता सूची एवं आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग कार्य का जायजा लिया। खंड विकास अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूरी सजगता व तत्परता से इस कार्य को किया जाए। किसी स्तर पर कोई कमी न रहे, इसका विशेष रुप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने विकास खंडों में उपलब्ध स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किए जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि कंटेनमेंट जोन जो चिन्हित है एवं विकास खंडों में प्राथमिकता के तौर पर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सदर सौरव सिंह, एमसीएच विंग एवं जिला अस्पताल में सीएमओ डा आलोक पांडे, सीएमएस डा ए एम वर्मा, डा आरके श्रीवास्तव, डा एसएस द्विवेदी, डा अकील अहमद सहित अन्य संबंधित जन एवं विकास खंड में संबंधित बी डी ओ एवं निर्वाचन अधिकारी गण तथा रुद्रपुर में उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे