3.2 C
New York
Tuesday, March 21, 2023

Buy now

spot_img

कोविड 19 कण्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

देवरिया टाइम्स

।जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन आज कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम में पहुंच कर कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस कंट्रोल रूम में 5 टेलिफोन नम्बरों को स्थापित करते हुए नियमित रूप से टेलीफोन को सक्रिय रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम को और प्रभावी और सक्रिय बनाए रखने के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारियों यथा यस ओ सी, चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारियों की ड्यूटी चक्रानुक्रम में कंट्रोल रूम में लगाए जाने का निर्देश दिया कहा कि ये अधिकारी कंट्रोल रूम में प्रशासनिक समन्यव रखेंगे। कार्यों का अनुश्रवण करेंगे आने वाले शिकायतों समस्याओं का समाधान कराएंगे। उन्होंने इन अधिकारियों को कंट्रोल रूम के जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक पाली में लगाए गए कर्मियो की उपस्थिति का अनुश्रवण करेंगे । यदि अपरिहार्य कारणों से कोई कर्मी नहीं आ पाता है तो उस विभाग से समन्वय कर प्रतिस्थानी की व्यवस्था करायेंगे। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों द्वारा यदि किसी प्रकार का परामर्श व जानकारी के लिये सम्पर्क किया जाता है तो उसके लिए प्रत्येक पाली में एक चिकित्सक भी होंगे। जो टेलीफोन के माध्यम से अपना परामर्श उन्हें देंगे।


इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 हेल्पलाइन लाइन तथा कंट्रोल रूम में स्थापित टेलीफोन नंबर यथा 055 68 2222 61 तथा 222 318 पर अपनी जानकारी समस्या शिकायतों को अवगत कराये यह टेलीफोन नंबर अनवरत क्रियाशील रहेगा और प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर सीआरओ अमृत लाल बिंद, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला,एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles