देवरिया टाइम्स
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज,एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला एवं सीआरओ अमृत लाल बिंद ने कलक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके कृतित्व आदर्शों को याद किया गया। साथ ही उनके जीवन वृत्त , त्याग, समर्पण,आदर्शों से प्रेरणा लिए जाने की अपेक्षा सभी से की गई।
इसी क्रम में विकास भवन के गांधी सभागार में बाबा साहेब के चित्र पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक संजय पांडेय,उपयुक्त मनरेगा गजेन्द्र तिवारी द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहेब के कृतियों को याद किया गया।