देवरिया टाइम्स
देवरिया के दीवानी न्यायालय में तैनात अपर जिला जज विष्णु प्रताप सिंह की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उनके निधन की खबर से न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। गोण्डा के रहने वाले विष्णु प्रताप सिंह तृतीय परिवार न्यायालय के अपर जिला जज के रूप में तैनात थे। वह एक सप्ताह पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गए थे। घर पर ही रहकर इलाज चला रहे थे।

रविवार को उनकी स्थिति खराब होने पर परिवार के लोगों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में उनका निधन हो गया। वह वर्ष 2008 में पीसीएस जे में प्रदेश में टॉपर थे। उनकी एडीजे के पद पर पहली पोस्टिंग थी।