देवरिया टाइम्स
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के बीमार लोगों का टीकाकरण होगा। इसकी तैयारी कर ली गई। इसके तहत जिला पुरुष व अस्पताल सहित 94 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 94 टीमें लगाई गई हैं। प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इन केंद्रों पर वैक्सीन की द्वितीय डोज भी दी जाएगी।

जनपद में सोमवार को 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के बीमार लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। जिला पुरुष व महिला अस्पताल, दस सीएचसी, सोलह पीएचसी व तीन अरबन सहित 66 न्यू पीएचसी पर टीकाकरण होगा। रविवार को सीएमओ कार्यालय में देर शाम तक प्रतिरक्षण सेल के अपर शोध अधिकारी राकेश चंद्र, मुकेश मिश्रा, प्रमोद यादव, मुकेश मिश्रा, भुनेश्वर शर्मा, अखिलेश जायसवाल आदि वैक्सीनेशन की कार्ययोजना तैयार करने में जुटे थे। वैक्सीनेशन के लिए वृद्ध लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र पर भी व्यवस्था की गई है। हालांकि प्री रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंचने में लाभार्थियों को सहूलियत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की समस्या को देखते हुए योजना बनाई गई है कि केंद्र पर पहुंचने वाले का फोटो लेने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करते हुए टीकाकरण किया जाएगा। बाद में इंटरनेट कनेक्टीविटी उपलब्ध होने पर डेटा अपलोड किया जाएगा।