देवरिया टाइम्स
सदर कोतवाली के औराचौरी में बुधवार की शाम पालीटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र का शव किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस व स्वजन छात्र के आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं।

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम भिटहा धनहा निवासी 22 वर्षीय आदित्य उर्फ सूरज यादव पुत्र उमेश चंद्र यादव देवरिया पालीटेक्निक में प्रथम वर्ष के छात्र थे। औराचौरी में हरि सिंह की मकान में किराए का कमरा लेकर रहते थे और पढ़ाई करते थे। सुबह आठ बजे भाई से और 11 बजे पिता से मोबाइल पर सूरज बात किए। इसके बाद किसी से उनकी बात नहीं हुई। दोस्त परेशान होकर कमरे पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख परेशान हो गए। सूरज का शव फंदे से लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पिता का कहना है कि पढ़ाई में मन कम लगता था। सुबह उसको हमने पढ़ने के लिए समझाया था। बता दें कि सूरज पहले गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई करते थे। उप निरीक्षक अवधेश यादव ने कहा कि युवक ने आत्महत्या किया है। अन्य बिदुओं पर भी जांच की जा रही है।