साइबर क्राइम सेल के प्रयास से रविवार को जिले के 56 लोगों के चेहरे उस समय खिल उठे, जब उनके महीनों पहले खोया हुआ मोबाइल साइबर क्राइम सेल के प्रयास से हाथों में पहुंचा। पुलिस ने मोबाइल देने के साथ ही उनको मिठाई खिलाकर पुलिस लाइन से विदा किया तो उन्होंने साइबर क्राइम सेल की टीम को धन्यवाद दिया।

पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के 56 लोगों को पुलिस ने बुलाया। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि इन लोगों के महीनों पूर्व मोबाइल गायब हो गए थे। इन्होंने अपनी शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम सेल की टीम के प्रयास से इनका मोबाइल बरामद किया गया है। गुड़िया, मनोज कुमार, राघव ने कहा कि वह मोबाइल की उम्मीद खो चुके थे। लेकिन पुलिस के प्रयास से उनका मोबाइल बरामद कर उन्हें आज दे दिया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय, सिपाही प्रद्युम्न जायसवाल, राजेश तिवारी, दीपक सोनी, प्रिया नायक, पुर्णिमा चौधरी शामिल रहीं।