देवरिया टाइम्स
शनिवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त आक्सीजन रखने का निर्देश दिया।
शहर के सावित्री अस्पताल, आस्था व स्टार अस्पताल पहुंचे और संसाधनों की समीक्षा किए। इस दौरान कहा कि अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही ली जाएगी। निजी अस्पताल दस फीसद बेड आरक्षित रखेंगे, जिन पर इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर के माध्यम से भर्ती कराया जाएगा। प्रतिदिन सुबह आठ बजे एवं शाम चार बजे रिक्त बेड की संख्या इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर को उपलब्ध कराएं। कहा कि प्रोटोकाल के तहत समुचित उपचार हो और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।