देवरिया टाइम्स
गुरुवार की दोपहर सदर कोतवाली के गरुलपार स्थित लकडीहट्टा से वन विभाग ने छापा मार कर चोरी की लकड़ी बरामद की।


आपको बताते चले की देवरिया सदर कोतवाली के गरुलपार मोहल्ला स्थित लकड़ीहट्टा में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक आरा मशीन की दुकान पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान दुकान से साखू की लकड़ी बरामद की। वन विभाग की टीम ने बरामद की हुई लकड़ी को अपने साथ गोरखपुर के कुसम्ही जंगल स्थित वन विभाग कार्यालय लेकर चली गई वही गोरखपुर कुसम्ही जंगल के वन दरोगा आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि साखू की लकड़ी बरामद कर गोरखपुर ले जाए जा रहा है जांच कर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी