देवरिया टाइम्स
देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि रिकवरी रेट भी जिले की अच्छी रही है। शनिवार को 209 लोग जहां स्वस्थ्य होकर घर चले गए। मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में 2597 लोग निगेटिव रहे। हालांकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 429 लोग पाजिटिव मिले। मरने वालों की संख्या बढ़कर जिले में 129 हो गई है।

भाटपाररानी विकास खंड के ग्राम बड़का गांव निवासी रमेश चंद, बरहज के तिवारीपुर निवासी फुला देवी की कोरोना से शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजय चंद, तरकुलवा के चिकित्सक डा.सरोज शर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी सहित 429 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली, जिन्हें विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिले में अभी तक 9454 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तो कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11906 हो गई है। अभी भी 2323 केस सक्रिय है।