देवरिया टाइम्स
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गयी है। उधर बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में 213 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव व 3985 लोग निगेटिव हैं। संक्रमित लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरीबाजार उपनगर निवासी 55 वर्षीय बबलू जायसवाल की तबीयत करीब एक सप्ताह पहले खराब हुई। उनकी कोरोना जांच 13 अप्रैल को कराई गई, जिसमें वह पाजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालत बिगड़ने पर बस्ती कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार की रात में मौत हो गई। उधर रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक समेत 213 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 8655 हो गई है।