देवरिया टाइम्स
तय दिवसों में पहुॅचकर कराये अपना टीकाकरण-एडीएम प्रशासन
अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड 19 के टीकाकरण के लिये विशेष समूह के अन्तर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिये माह अप्रैल में टीकाकरण किये जाने का दिवस निर्धारित किया गया है। इन दिवसो में विशेष समूह इस वय वर्ग के व्यक्ति अपने सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य ही करायें।

उन्होने बताया कि विशेष समूह के तहत आज एवं 9 अप्रैल पत्रकार एवं मीडिया से संबंधित व्यक्ति, खुदरा एवं बडे दुकानदार के टीकाकरण के लिये निर्धारित है। 10 अप्रैल को बैंक व बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षक, 15 व 16 अप्रैल को आटोरिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले, निर्माण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। 17 से 19 अप्रैल तक अन्य सरकारी अधिकारी/कर्मचारी(फ्रन्ट लाईन वर्कर्स को छोडकर), 20 से 21 अप्रैल तक न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील तथा 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियो के टीकाकरण का दिवस निर्धारित है। इन दिवसो में 45 वर्ष से ऊपर के इन विशेष समूह के व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन करा सकेगें।