देवरिया टाइम्स
आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज कोरोना वायरस के बचाव के सम्बंध में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत राजकीय बाल सदन से की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यापार मंडल के नेता प्रेम अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस विश्व मे तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकने के लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है, हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखे और सचेत रहे।
कार्यक्रम को प्रोफेसर राम प्रसाद तिवारी ने बच्चो को बचाव और सतर्क रहने के बारे में बताया कि मिलते समय उचित दूरी बनाए रखे और आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखे। बार बार हाथो को साबुन से धुले, गरम पानी पीते रहे।
इस अवसर पर बच्चो के बीच हाथ धोने के लिए साबुन की टिकिया और मास्क वितरण किया गया और उन्हें मास्क के उपयोग के तरीके बतलाये गए,
समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने बताया कि जनजागरण अभियान की शुरुआत आज बाल सदन से किया गया है।
अभियान के दूसरे दिन सोमनाथ नगर के शिवधाम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अभियान के तीसरे दिन भुजौली कालोनी और देवरिया खास के हरिजन बस्ती में स्वच्छता और जनजागरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
जनजागरण अभियान का समापन 18 मार्च को मेंहड़ा पुरवा के काशीराम आवास में किया जाएगा।
बाल सदन में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम का संचालन समिति के फडीन्द्र मणि ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन कुमार मिश्र, अम्बिकेश पांडेय, प्रेम अग्रवाल, सिमा जायसवाल, डॉ माया सिंह, ममता शाह, कुसुम जायसवाल, प्रोफेसर राम प्रसाद तिवारी, दिव्यांशु श्रीवास्तव,राजू मिश्र,अनुराधा गुप्ता, श्रीमती आभा, बाल सदन के अधीक्षक यशोदानंदन द्विवेदी सहित बाल सदन के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.