देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास भवन के गांधी सभागार में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05568-229600 एवं मोबाइल नम्बर 9415277539 है, जो प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। इन नम्बरों पर पंचायत चुनाव के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आदि की जानकारी की जा सकती है। साथ अपने शिकायतों को भी दर्ज कराया जा सकता है। प्राप्त सभी शिकायतों/समस्याओं का संज्ञान लिया जायेगा और उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।