देवरिया टाइम्स
सीआईबी ने कप्तानगंज आरपीएफ के सहयोग से रामकोला स्थित दुकान में छापेमारी कर बुधवार को एक टिकट दलाल को दबोच लिया। उसके पास से प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर व 19 टिकट मिले हैं। आरोपित के विरुद्ध कप्तानगंज आरपीएफ पोस्ट में केस दर्ज कराया गया है। दुकान से मिले नकदी, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल फोन को टीम ने जब्त कर दिया है।

रेलवे अधिकारियों की ओर से आदेश के बाद सीआईबी व आरपीएफ टीम टिकट कालाबाजारी को रोकने के लिए अभियान चलाया है। इसी क्रम में सीआईबी भटनी को शिकायत मिली कि कुशीनगर जिले के रामकोला स्थित लक्ष्मी टूर एंड ट्रेवल्स से इन दिनों टिकट कालाबाजारी का धंधा जोरो पर है। इसके बाद भटनी सीआईबी प्रभारी संजय राय अपने सहयोगियों के साथ कप्तानगंज स्टेशन पहुंचे। वहां से आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह की मदद से टीम ने दुकान पर छापेमारी किया। इस दौरान दुकान संचालक अजय प्रताप सिंह निवासी वार्ड नंबर चार उरदहा थाना रामकोला को 19 टिकट, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर व अन्य समानों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जांच में दुकान से मिले नगदी 17320 रुपए, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर व तीन मोबाइल टीम ने जब्त कर दिया। इस संबंध में सीआईबी प्रभारी संजय राय ने बताया कि आरोपित दुकान संचालक के पास से 19 रेल टिकट मिले हैं। जिसमें से 14 टिकट अग्रिम यात्रा के पाए गए। पूछताछ में और भी नाम सामने आए हैं। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।