देवरिया टाइम्स
गांव की माटी से निकलकर मुम्बई पहुंचे एक युवक ने महज चार सालों में अपने यूट्यूब चैनल से लाखों कमाने लगा है। युवक अपने चैनल में पर नया व्यवसाय करने वाले लोगों को बुलाकर उनका इन्टरव्यू लेते हैं। रामपुरकारखाना के बरवामीर निवासी सतीश कुमार आज अपने चैनल से सोशल प्लेटफार्म पर जलवा बिखेर रहे हैं।

ऐसे शुरू हुआ ब्लॉगिंग एवं यूट्यूब का सफर
सतीश ने देवरिया टाइम्स से बात करते हुए बताया कि वे 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद वे एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किए और मुम्बई चले गए। लेकिन उतनी सफलता नही मिली फिर एक यूट्यूब Reaction Among People अपने एक दोस्त के साथ शुरू किया ।

लोगो से घूम -घूम कर विभिन्न मुद्दों पर राय लेने की वीडियो बनाना शुरू किया। बाद में जब दोस्त ने छोड़ा तो अकेले आगे बढ़ा और चैनल का नाम Satish K Videos कर लिया और उस पर ऐसे लोगो का इंटरव्यू करना शुरू किया जो नए आईडिया के साथ काम करते है। जिसके जरिए लोगो का प्यार इन्हें मिला एवं उसी के बदौलत वर्तमान में लाखों कमाते है

Very Inspiring Story
Nice article bro
Congratulations !