देवरिया टाइम्स
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा नये वर्ष 2021 के अवसर पर एक नयी सोच, नयी उमंग और नयी ऊर्जा के साथ की जाने वाली कार्य योजना
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा नये वर्ष के शुभ अवसर पर पहले की तरह एक नयी सोच, नयी उमंग और नयी ऊर्जा के साथ कार्यो का संकलन किया जा रहा हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा 2021 में किये जाने वाले कार्यो का विवरणः-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुलह-समझौता केन्द्र में अभी तक 135 से अधिक परिवारों को एक करते हुये खुशीपूर्वक उनके घर भेजा गया तथा राष्ट्ीय लोक अदालत में हजारों मामलों को बात-चीत एवं सुलह के माध्यम से समाप्त कराया गया। इस क्रम को वर्ष 2021 में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुॅंचाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा पुस्तिका संवाद से सफलता के माध्यम से गाॅव-गाॅव में आमजनमानस के बीच किसी भी विवादों के निस्तारण हेतु जागरूक करेगी इसमें किसी भी विवाद के निस्तारण का बड़े ही सरलता एवं सुगमता से समाप्त किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता एवं सहायता के अन्तर्गत देवरिया जनपद के छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन देना एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं कैरियर चयन हेतु कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा विधिक साक्षरता एवं विधिक सहायता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान हेतु लोगो को प्रेरित करना एवं रक्तदान हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना।
राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु आमजनमानस को जागरूक करना।
मेधावी बच्चों को हमेशा की तरह प्रोत्साहित करना तथा उनको उनके सफलता पर सम्मानित करना।
नारी सशक्तिकरण पर व्यापक स्तर पर आमजनमानस के बीच जाकर जागरूक करना।
आज समाज में छोटी-छोटी बातों पर लोग आपस में झगड़ा/लड़ाई कर रहें हैं उनको सुलह-समझौता केन्द्र के माध्यम से उनको समझाना तथा अन्य लोगों को भी इस तरह के मामलें होने से रोकने के प्रेरित करना।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को दिये जाने वाले पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना।
एसिड पीड़ित महिलाओं को विशेष रूप से दिये जाने वाले मुआवजे का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना।
निर्धन, गरीब व असहाय व्यक्तियों के निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के संबंध में।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैश्विक महामारी कोराना से होने बचाव एवं जनजागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना।
लड़े नहीं, एक होकर रहें तर्ज पर हमेशा की तरह आमजनमानस को जागरूक करना।
जेल में बंद कैदियों के लिए विशेष रूप से जेल ई-लोक अदालत का आयोजन करना तथा उनको विधिक सहायता प्रदान करना।
अनाथ एवं असहाय बच्चों के ऊपर विशेष रूप से ध्यान देना।
राजकीय बाल गृह एवं पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में बालकों के भरण-पोषण एवं रहन-सहन के निरंतर निरीक्षण करना।
14 साल से कम उम्र के लड़कों किसी भी जगह पर कार्य करने से रोकना हेतु आमजनमानस को जागरूक करना।
न्यायाधीशगणों, विद्वान अधिवक्ताओं तथा वादकारीयों के स्वास्थ्य हेतु निरंतर स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन कराना।
नशामुक्ति अभियान हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना।
युवाओं को हमेशा ही अच्छे कार्यो तथा सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करना तथा नशामुक्ति हेतु प्रेरित करना।
विद्वान मध्यस्थगणों द्वारा सुलह-समझौता केन्द्र में विगत वर्ष के तुलना में इस बार और अधिक मामलों के निस्तारण हेतु कार्य किया जायेगा तथा अधिक मामलें निस्तारित हो यही लक्ष्य रखा गया हैं।