देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आज मतदान पार्टियां अपने संबंधित विकास खंडों से गन्तव्यों तक रवाना हुई। जिला प्रशासन सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है। सभी मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों सहित जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम रहेगा। किसी भी असामाजिक तत्व एवं मतदान में खलल डालने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा। मतदान प्रक्रिया को कोविड दिशा निर्देशों के अनुरुप सम्पन्न कराया जायेगा और इसके बचाव के आवश्यक सामानो की उपलब्धता सहित हेल्प डेस्क भी स्थापित रहेगें।

मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा। जनपद में कुल 2439461 मतदाता 685 जिला पंचायत सदस्य, 6701 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 11837 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 7570 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिए मतदान करेगें। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1464 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदेय स्थल बनाये गये है।
चुनाव प्रक्रिया को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये 16 नोडल अधिकारी, 16 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 176 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे जनपद को इतने ही जोन व सेक्टर में विभक्त कर तैनाती इस निर्देश के साथ की गयी है कि वे अपने क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त सम्पन्न करायेगें तथा वे अपने क्षेत्रो में सर्तक व पैनी नजर रखेगें। जनपद में धारा 144 भी लागू है, जिसका पालन अनिवार्य होगा। सभी आबकारी की दुकाने भी बन्द रहेगीं।

जिलाधिकारी ने चुनाव को प्रक्रिया को सम्पन्न कराने एवं इससे जुडे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदान कार्मिकों को जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष रुप से राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी कहा है कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा व तन्मयता से निर्वहन करेगें। कोई भी ऐसा कार्य नही करेगें जिससे निर्वाचन की सुचिता प्रभावित हो, अन्यथा कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वे निडर, निर्भीक, बिना किसी के दवाब व प्रलोभन में आये अपना मत का प्रयोग करें। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम रहेगें। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आये या किसी के द्वारा डराया/धमकाया जाये तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दें, उस पर त्वरित कार्यवाही होगी। उन्होने सभी प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं सहित सभी से यह भी अपेक्षा किया है कि जनपद में शान्तिपूर्ण निष्पक्ष सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी निभायें।