13 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम उपरान्त जन जागरुकता हेतु रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

देवरिया(सू0वि0) 21 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया तथा एन0आई0सी0 के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलायी तथा परिवहन विभाग की 55.70 करोड की विभिन्न कार्य परियोजनाओं को शिलान्यास/लोकार्पण भी वर्चुअल बटन दबाकर उन्होने किया। सडक सुरक्षा माह का यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी तक संचालित होगा। सुरक्षित यात्रा, सुरक्षित जीवन के प्रति जन जागरुकता एवं अन्तर्विभागीय समन्वय पर विशेष बल उन्होने दिया। कहा कि इसके द्वारा ही सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होने सभी जुडे विभागों को आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की। कहा कि जिलाधिकारी इस अभियान के नोडल अधिकारी है। वे इसका नियमित अनुश्रवण कर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।


एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त सदर विधायक डा0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर में एन0सी0सी0, स्काउट एवं अन्य विद्यालय के बच्चों, जागरुकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का पालन किये जाने तथा इसके प्रति सभी को जागरुक रहने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। उन्होने जुडे सभी विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनाये।


पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा।
सदर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि जागरुकता एवं यातायात नियमों की जानकारी ही दुर्घटनाओं से बचाव मे अहम भूमिका होती है, इसलिये नियमो को जाने व उसका पालन करें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बीएसए सन्तोष राय, प्रभारी डीआईओएस राम हुजूर, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा आदि सहित अन्य जुडे विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles