देवरिया टाइम्स
शहर के भीखमपुर रोड पर स्थित कार्यालय पर आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समितिकी बैठक हुई। इसमे कोरोना से बचाव को तीन दिवसीय अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे देश मे महामारी के रूप मे फैल रहा है। इससे बचाव के लिए समिति 16 मार्च से तीन दिवसीय जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान मास्क और हाथ धोने का साबुन लोगो को निशुल्क दिया जायेग। इसकी शुरूआत राजकीय बाल सदन में 11.30 बजे जे होगी । बैठक में फरिंद्र मणि , सीमा जायसवाल, प्रिंस, राजू मिश्र, डॉ माया सिंह, डॉ अमृता, पो. रामप्रसाद त्रिपाठी ,अमित मिश्र आदि मौजूद रहे।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.