देवरिया टाइम्स
थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मगहरा निवासीनी श्रीमती शिल्पा चैहान पत्नी राजू चैहान को दिनांक 24.11.2020 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर के लाॅटरी का झांसा दिया गया कि उनका 02 लाख 40 हजार रूपये एवं 01 स्कूटी का लाॅटरी लगा है, जिसको प्राप्त करने के नाम पर पीड़िता से भिन्न खातों में कुल 10,8,750 रूपये स्थानान्तरण करा लिये गये। जिसके संबन्ध में थाना खुखुन्दू पर वादिनी श्रीमती शिल्पा चैहान पत्नी राजू चैहान उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-249/2020 धारा-419,420,406 भादंसं का अभियोग दिनांक 25.12.2020 को वादिनी द्वारा बंैक खातों में स्थानान्तरण किये गये खाताधारक गीता एवं विकास कुमार के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में आज दिनांक 26.12.2020 को मुसैला चैराहे के पास से अभियुक्त विकास कुमार पुत्र मदनचन्द निवासी-सिकन्दरपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद फरूखाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाईल फोन, 02 अदद वोडाफोन सिम, 02 अदद एटीएम कार्ड तथा 1200 रूपये नगद बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह लोगों को फोन करके उन्हें लाॅटरी का झांसा देता है तथा जो उसके बहकावे में आ जाता है उससे वह रूपयों को भिन्न-भिन्न बैंक खातों में रूपये स्थानान्तरित कराकर रूपयों का निकाल लेता है। आज वह बिहार राज्य जाने वाला था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः-
01.एक अदद मोबाईल फोन,
02.दो अदद एटीएम कार्ड,
03.दो अदद वोडाफोन सिम कार्ड
04.1200रूपये नगद।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.विकास कुमार पुत्र मदनचन्द निवासी-सिकन्दरपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद फरूखाबाद।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 मुकेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष खुखुन्दू देवरिया,
02.कां0 मंगला प्रसाद थाना खुखुन्दू देवरिया
03.कां0 अजय सिंह यादव थाना खुखुन्दू देवरिया
04.कां0 सूरज मौर्या थाना खुखुन्दू देवरिया।
नोटः- पुलिस टीम द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा किया गया।