देवरिया टाइम्स
जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण का तीसरा डोज गुरुवार को लगाया जाएगा। इसकी तैयारी देर शाम पूरी कर ली गई। साथ ही हर स्थानों पर वैक्सीन भी पहुंचा दिया गया।

जिले में प्रथम चरण के दो डोज कोरोना टीकाकरण हो चुका है। गुरुवार, शुक्रवार, चार व पांच फरवरी को टीकाकरण होगा। गुरुवार को जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सलेमपुर, सीएचसी भटनी, सीएचसी रुद्रपुर, सीएचसी पथरदेवा के साथ कुल 22 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए कुल 39 टीमें गठित की गई हैं और 4469 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। हर केंद्र पर वैक्सीन पहुंचा दिया गया है। हर केंद्र पर एक-एक चिकित्सक की तैनाती भी की गई है, ताकि कोई भी दिक्कत होने पर वह कवर कर सके। कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं